ब्रेकिंग
दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update Chandigarh के लोगों के लिए चिंताभरी खबर, घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल, पढ़ें पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला सुनहरा मौका, इस तारीख तक... पंजाब सरकार से 21 अक्तूबर को भी सरकारी छुट्टी की मांग! मिलेगी बड़ी राहत दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर लुधियाना नगर निगम, अब 24 घंटे... Jalandhar में दिवाली से पहले DC ने जारी किए नए आदेश , पढ़ें... हाइवे पर भीषण हादसा: ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रक की भिड़ंत, चीख-पुकार मची, छह यात्री घायल 'पूना मारगेम' के तहत माओवादियों का मुख्यधारा से जुड़ना बस्तर के विकास के लिए ऐतिहासिक: विजय शर्मा सरगुजा के बाजार में धनतेरस के दिन दिखी कम भीड़, दीपावली के दिन व्यापार बढ़ने की उम्मीद
देश

एसआइ ने पंखा बंद नहीं करने पर पत्नी को पीटा

बिलासपुर। कमरे का पंखा बंद नहीं करने से नाराज एसआइ ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित एसआइ के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा पुलिस कालोनी में रहने वाले छोटेलाल पासवान पुलिस वायरलेस में एसआइ हैं।

उनकी पत्नी लखमुनिया पासवान ने अपनी शिकायत में बताया कि गुस्र्वार की सुबह वे अपनी बेटी सरिता के साथ सड़क की ओर टहलने गई थीं। एक घंटे बाद वे अपनी बेटी के साथ कालोनी वापस लौटीं। थकान होने के कारण वे सीढ़ी में बैठ गईं। वहीं, उनकी बेटी घर के सामने ही टहल रही थी।

इसी दौरान उनका पति छोटेलाल घर के अंदर से अपनी पत्नी से गाली-गलौज करने लगा। पूछने पर कमरे का पंखा बंद नहीं करने की बात कहते हुए पत्नी की पिटाई करने लगा। पड़ोसी महिला ने इसकी जानकारी उनकी बेटी को दी। इस पर उनकी बेटी ने आकर बीच-बचाव किया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित एसआइ के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

बेटे की करतूत पर मां-बाप से मारपीट

तोरवा क्षेत्र के लालखदान निवासी तारा गुप्ता पति गजानंद गुप्ता घरेलू काम करती है। गुरुवार की सुबह वे अपने घर में काम कर रही थीं। इसी समय लालखदान में रहने वाला शमशाद अंसारी अपने भाई शमशेर अंसारी के साथ तारा गुप्ता के घर पहुंचा। दोनों के साथ तारा गुप्ता के बेटे राहुल ने मारपीट की थी। युवकों ने महिला से उसके बेटे को पूछा।

राहुल के घर में नहीं मिलने पर शमशाद और शमशेर ने तारा और उसके पति के साथ गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी पति और पत्नी को गली में खींचकर ले गए और डंडे से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button