ब्रेकिंग
गलवान के बाद पहली बार: बीजेपी मुख्यालय पहुंचा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का डेलिगेशन, 'पार्टी-टू-पार्टी'... राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ...
देश

लाल किला हिंसा: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, किले पर कब्जा करना चाहते थे किसान

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। पुलिस ने 3,224 पेज की अपनी चार्जशीट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लाल किले पर हुई हिंसा को अचानक नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह पूर्व नियोजित थी। इसके लेकर पहले से ही प्लान बनाया गया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि किसान लाल किले को अपना नया प्रोटेस्ट साइट बनाना चाहते थे। दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट पर रोर्ट शुक्रवार (28 मई) को सुनवाई शुरू कर सकता है।

दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि लाल किले पर हुई हिंसा सोची-समझी साजिश थी और इसके लिए पहले से ही सारी तैयारियां की गई थीं। किसान पहले से ही उस रास्ते पर गए ताकि वहां पर बवाल मचा सकें, उनका मकसद लाल किले पर अपना कब्जा करना था और वहां धरना देकर वो लोग कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे। पुलिस ने दावा किया कि जानबूझ कर बुजुर्ग किसानों को भीड़ में शामिल किया गया ताकि पुलिस कड़ी कार्रवाई न कर सके और लाल किले पर कब्जा करना आसान हो जाए। पुलिस ने कह कि किसानों ने घंटों तक लाल किले को बंधक बनाए रखा।

तिरंगा उतारने पर मोटी रकम मिलने का था दावा
दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि लाल किले की प्राचीर पर लगे तिरंगे को उतारकर वहां निशान साहब और किसान झंडा फहराने वाले आरोपियों को मोटी रकम भी देने का वादा किया गया था। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार एक आरोपी की बेटी के इंटरस्पेट कॉल को भी चार्जशीट में शामिल किया है, आरोपी की बेटी बोल रही है कि ऐसा करने पर पापा को 50 लाख मिलने वाले हैं।

चार्जशीट के मुताबिक लाल किला हिंसा की साजिश नवंबर-दिसंबर 2020 में रची गई थी और इसके लिए बड़े पैमाने पर पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर खरीदे गए थे। दिल्ली पुलिस ने पंजाब में बाकायदा ट्रैक्टर की बढ़ती खरीद फरोख्त के डेटा को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया है। बता दें कि 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली के कई इलाकों में काफी हंगामा और तोड़फोड़ की थी। खास कर लाल किले को किसानों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। दुनियाभर में इस हिंसा की चर्चा हुई थी।

Related Articles

Back to top button