सामूहिक भोज में शामिल हो केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश, कहा ”दरिद्र नारायण की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा”
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का सामाजिक समरसता से भरा जनता ने नया अंदाज देखा। वह न केवल चल रह भोज कार्यक्रम गर्मी व उमस के माहौल में पसीना बहाते हुए भोजन परोसते नजर आए बल्कि भोजन के बाद जूठी पत्तलें उठाने से भी नहीं चूके। अपने जन प्रतिनिधि के सेवाभाव की ये भावना देख कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी खुश नजर आई।
अंत्योदय के प्रणेता प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उनके द्वारा दिखाई सामाजिक समरसता की राह पर आज, समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े, पिछड़े व अनुसूचित वर्ग की सेवा के संकल्प के साथ दरिद्र नारायण की सेवा सच्ची ईश्वर सेवा का सार्थक कार्य किया।#सेवा_पखवाड़ा @PMOIndia @JPNadda pic.twitter.com/OyQKP0k5oq
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) September 25, 2022
दरअसल देशभर में प.दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती बनाई जा रही है इसी अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र दमोह पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। दमोह स्थित बड़ापुरा बजरिया वार्ड अध्यक्ष रामकुमार अहिरवार जी के निवास पर पार्षदों के दल द्वारा सामाजिक समरसता का भोज आयोजित किया गया था। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सामाजिक समरसता का बड़ा संदेश देते हुए शामिल हुए। पहले उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भोजन परोसा फिर खुद उनकी जुठी पत्तल उठाई उसके बाद खुद भोजन किया ।
प.दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर बड़ापुरा बजरिया वार्ड अध्यक्ष रामकुमार अहिरवार जी के निवास पर जाना हुआ। जहां परिवारजनों एवं कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया एवं परिजनों से भेंट की।#सेवा_पखवाड़ा @PMOIndia @JPNadda @BJP4India @BJP4MP @bjp_damoh @PROJSDamoh pic.twitter.com/gZz9AQfiPf
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) September 25, 2022
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जो सबसे पीछे रह गया उसे अपनी बराबरी पर लगाकर खड़ी करना ही राजनैतिक सफलता है। आज पार्दषों के दल ने बड़ा अनुकरणीय कार्य किया बीते कल उन्होंने भोजन का आग्रह किया था, पर मेरी शर्त थी कि पत्तल मैं उठाउंगा तभी भोजन के लिए आउंगा । अब ये परंपरा तय हो चुकी है कि जहां पर भी हम अपने पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच जायेंगे वहां पर भोजन तो करेंगे ही, लेकिन पहले भोज उनका होगा और उनका पत्ता हमारे में से श्रेष्ठ व्यक्ति होगा, जनप्रतिनिधि होगा वो उठायेंगा ये आज हम सभी ने संकल्प लिया।