बजट में पांच नदियों को जोड़ने का लक्ष्य, नदियों को जोड़ने से सूखे क्षेत्रों का विकास होगा – प्रहलाद सिंह पटेल
जोधपुर, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज सर्किट हाउस जोधपुर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन के लिए बजट में महत्वपूर्ण प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत गोवा ने 2020 में अपना लक्ष्य प्राप्त किया है, 2021 में अंडमान निकोबार, लक्षदीप, दमन व दीप, तेलंगाना और हरियाणा ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि पानी की क्वालिटी के लिए हर गांव में 5 महिलाओं को टेस्ट के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में पांच नदियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है नदियों को जोड़ने से सूखे क्षेत्रों का विकास होगा।
श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा में भी अवसरों को देखा और उनका लाभ लेते हुए कनेक्टिविटी की ताकत को खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के खुलने से जरूरतमंद के खातों में कोरोना काल की आपदा में भी सहयोग दिया गया है। किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को सहायता दी गई। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन पहुंचा रहे हैं। एमएसपी पर सबसे बड़ी खरीद की गई है।
श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति सप्लाई चैन को आने वाले समय में मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि 25000 किलोमीटर नई सड़क बनाने का बजट में प्रावधान है। 2000 किलोमीटर नई रेलवे लाइन का लक्ष्य भी बजट में रखा गया है। 400 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का संकल्प है। उड़ान योजना के तहत 948 नए मार्गों को चिन्हित किया गया। 2025 तक 1000 नए मार्ग और 100 नए एयरपोर्ट बनाएंगे। उन्होंने कहा भारतमाला परियोजना व बंदरगाह का विस्तार अहम है। पहाड़ों पर 8 रोप-वे का प्रावधान भी रखा गया है। 100 कार्गो टर्मिनल की बात भी बजट में है। उन्होंने कहा कि पीएलआई स्कीम के तहत 1022 करोड रुपए का प्रावधान है और भारत की बड़ी कंपनी देश के बाहर ब्रांडेड करना चाहे तो उसे सरकार द्वारा 50% सहयोग दिया जाएगा। भारत के खाद्य प्रसंस्करण की पहचान को दुनिया में स्थापित करें।