ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

बस का परमिट लेने अब आनलाइन कर सकेंगे आवेदन

रायपुर। प्रदेश में बस का परमिट लेने वालों के लिए राहत भरी खबर है। आवेदन करने के लिए परिवहन मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दरअसल बस का परमिट लेने वाले अब आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परिवहन विभाग अब परमिट देने की प्रक्रिया को वाहन नामक साफ्टवेयर में जोड़ दिया है। उसके बाद आवेदक वाहन नामक साफ्टवेयर में आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परिवहन विभाग का कहना है कि आनलाइन परमिट के लिए साफ्टवेयर में जोड़कर उसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई। जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि बस संचालकों द्वारा यात्री बस अनुज्ञा पपत्र जारी करने, नवीनीकरण सहित अन्य प्रकरणों के निराकरण के लिए डिविजनल कार्यालयों द्वारा लेटलतीफी और परमिट जारी के लिए बस संचालकों के बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने की शिकायतें आ रही थीं। सही समय पर बस परमिट जारी होने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इससे यात्रियों को बहुत परेशानी होती है, इसलिए इसे आनलाइन करने का निर्णय लिया है।

वर्तमान में यहां से जारी हो रहा परमिट

बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार ने बस संचालकों को परमिट के लिए आने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश के पांच क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर डिविजनल कार्यालय का चयन किया था, जहां से यात्री बस परमिट जारी किया जा रहा था, मगर प्रदेश में सरकार बदलते ही इन डिविजनल कार्यालयों में बस परमिट जारी करना बंद कर दिया गया। वर्तमान में छत्तीसगढ़ को एक क्षेत्र मानते हुए यात्री परिवहन आयुक्त कार्यालय से नवीन बस परमिट, अनुज्ञा पत्रों का नवीनीकरण और वाहनों की प्रतिस्थापना संबंधी प्रकरणों के निराकरण संबंधी कार्यवाही की जा रही है। इसका मकसद था कि एकल प्रक्रिया के तहत यात्री बस परमिट जारी होने से बस संचालकों को समय-सीमा में बस परमिट मिल सकेगा।

परमिट लेेने के लिए आना पड़ेगा मुख्यालय

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सारी प्रक्रिया आनलाइन पूरी करने के बाद परमिट के लिए कूपन निकाला जाएगा। कूपन निकालने के लिए बस संचालक को रायपुर मुख्यालय आना पड़ेगा

परिवहन विभाग के अपर आयुक्त दीपांशु काबरा ने कहा कि बस परमिट लेने वालों को लिए आनलाइन प्रक्रिया शुरू है। साफ्टवेयर में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। जल्द ही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button