इन दिनों राजस्थान सियारी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके चलते सचिन पायलट पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन पर हमला बोला है । गहलोत ने सचिन पायलट पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने और सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें-सचिन पायलट मांग लें माफी, पार्टी के दरवाजे अभी भी खुले- कांग्रेस
गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सचिन पायलट की राजनीति में घिसाई होती तो शायद कुछ और ही तस्वीर होती। साथ ही गहलोत ने ये भी कहा कि अच्छी अंग्रेजी बोलने से कुछ नहीं होता है, कमिटमेंट मायने रखता है।
अशोक गहलोत ने पायलट पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में विचारधारा की लड़ाई होती है, अगर आपके पास दो तिहाई बहुमत है चले जाओ तो कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन आप बीजेपी के साथ मिलकर पैसे की डील कर रहे हो, अलग-अलग फेज़ में पैसे लेने की बात हो रही थी।
गहलोत ने कहा कि जैसे MP में किया गया, वैसा ही राजस्थान में किया जा रहा था हमारे पास इसका सबूत भी है। उन्होंने कहा कि आज देश में खरीद फरोख़्त की साजिश हो रही है, लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है।
बता दें कि राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने सचिन को सुझाव देते हुए एक बयान में कहा था कि सचिन पायलट अपनी ‘गलतियों के लिए माफी मांग लें तो बात बन सकती है, लेकिन हर चीज की समयसीमा होती है। साथ ही पांडे ने ये भी कहा कि उनके साथ बातचीत के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
प्रतिमा सिंह की रिपोर्ट