जनपद श्रावस्ती की इकौना तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मध्यनगर मनोहरपुर के पास में पीडब्ल्यूडी की जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर ग्रामवासी परेशान हैं। इस सड़क को लेकर कई बार नागरिकों ने आवाज उठाई है। लेकिन जर्जर सड़क नही बन सकी है। नागरिकों ने समाधान दिवस में भी शिकायत की है।
नगर पंचायत इकौना के इकौना बुड़नी संपर्क मार्ग से मध्यनगर मनोहरपुर मे जाने वाली पिच मार्ग जर्जर हो चुका है। इस मार्ग पर बना पुल भी बेहद संकरा है। इस मार्ग पर बरसात के मौसम में पानी भर जाता है। जिससे आवागमन बाधित होता है। ग्राम पंचायत के नागरिकों ने बताया कि भलुहिहा दसौदी के इस मार्ग के जर्जर होने के कारण समस्या बनी रहती है। अगर इस मार्ग की मरम्मत हो जाए तो इस ग्राम के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। इसकी शिकायत हमने जन प्रतिनिधियों से कई बार की लेकिन इस मामले को उठाया लेकिन आज तक सड़क बन नहीं पाई है।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की स्थित अत्यन्त खराब है। बरसात के मौसम मे पिच मार्ग पर डेढ़ फुट तक पानी भर जाता है। जिससे आवागमन बाधित होता है। सड़क की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। सड़क के जर्जर होने के कारण लोग चोटिल हो जाते है। अगर सडक का निर्माण हो जाये तो इस वार्ड के नागरिको की समस्या दूर हो जायेगी |
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के लिए कई बार आवाज उठाई गई है, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ है। इकौना मार्ग से बुड़नी तक लगभग साढ़े आठ सौ मीटर तक की दूरी है। इस मार्ग के जर्जर होने के कारण लोगों को समस्या आ रही है। सड़क के बनने से लोगों की समस्या दूर होगी।