संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला किया है..उन्होंने मंगलवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में इसी शिवसेना भवन से हमने कई लड़ाइयां लड़ी हैं और उसे जीता है। इसी भवन के पास बम विस्फोट भी हुआ है। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के साथ काम करने वाले कई नेता हमारे साथ यहाँ मौजूद हैं। संजय राउत ने कहा कि पूरी शिवसेना यहाँ मौजूद है नामर्दों की तरह वार करने वालों से शिवसेना कभी डरने वाली नहीं है।
संजय राउत ने कहा कि पिछले कई दिनों से शिवसेना हो, ठाकरे परिवार हो, आनंदराव अडसुल, रविंद्र वायकर, अनिल परब, भावना गवली, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के परिवार के साथ कई लोगों पर केंद्रीय एजेंसियों पर से हमला हो रहा है। यह चिंता की बात है।संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह से ही हालात बंगाल में है। महाराष्ट्र की सरकार उन्हें गिरानी है और इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। झूठे आरोप लगाकर दबाव देने की कोशिश कर रहे हैं। आप सरेंडर हो जाइए या हम आपको गिराएंगे। इसलिए बीजेपी की ओर से सरकार गिराने की तारीख दी जा रही है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि 10 मार्च को यह सरकार गिरेगी, आपने किस आधार पर यह तारीख दिया।