संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार आ रहा है। नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग इस दौरान कोरोना से ठीक हुए हैं।
India reports 14,313 new #COVID19 cases, 26,579 recoveries, and 181 deaths in last 24 hrs, as per Union Health Ministry
Total cases 3,39,85,920
Active cases: 2,14,900
Total recoveries: 3,33,20,057
Death toll: 4,50,963
Total vaccination: 95,89,78,049 (65,86,092 in last 24 hrs) pic.twitter.com/mIAekWImhG
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 14,313 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 181 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 26,579 रिकवरी हुई हैं। ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,39,85,920 तक पहुंच गई है। इसमें से 3,33,20,057 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 4,50,963 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2,14,900 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।