फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद के बस्सा पाड़ा निवासी ने दर्ज कराया है केस, पूर्व सांसद को जमीन खरीदने के बदले दिए थे पैसे।कोर्ट के आदेश पर फरीदाबाद से कांग्रेस के सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ जमीन के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उधर पूर्व सांसद का कहना है कि जिन्हाेंने केस दर्ज कराया है उनके खिलाफ मेरी ओर से तीन-चार महीने पहले सिविल और क्रिमिनल कोर्ट में केस दायर किया जा चुका है। उन्होंने धोखाधड़ी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद बस्सा पाड़ा निवासी जवाहर बंसल ने दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके भाई कैलाश बंसल ने पूर्व सांसद अवतार भडाना के साथ ढाई करोड़ रुपये में एक जमीन का साैदा किया था। इसके बदले उन्हाेंने एक लाख रुपये नकद और बाकी चेक ले लिया था। जब कैलाश ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए गए तो पता चला कि जिस जमीन का साैदा हुआ है, उसका पट्टा पूर्व सांसद के भाई पूर्व मंत्री करतार भडाना के नाम है।कैलाश बंसल ने कहा कि जब तक पट्टा रद नहीं होगा, तब तक वे रजिस्ट्री नहीं कराएंगे। बंसल का आरोप है कि पूर्व सांसद ने चुनाव का हवाला देकर उसने पैसे ऐंठ लिए लेकिन वादे के अनुसार अपने भाई के नाम चढ़े पट्टे को कैंसिल नहीं करा पाए। काफी मनौव्वल के बाद कैलाश बंसल ने रजिस्ट्री अपने व गौरव मक्कड़ के नाम करा ली। इसके बाद भडाना ने करतार से पट्टा रद कराने के नाम पर कैलाश बंसल से 50 लाख रुपये ले लिए। फिर भी जमीन का पट्टा रद नहीं कराया। यहीं नहीं भड़ाना ने उनके द्वारा दिया गया चेक भी बैंक में डाल दिया। चेक बाउंस होने पर उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पूर्व सांसद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।वहीं पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना का कहना है कि बंसल के साथ उनकी जमीन का पांच करोड़ में सौदा हुआ था। उन्होंने चार चेक दिए थे। जिनमें से एक पास हुए बाकी तीन बाउंस हो गए। पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद बंसल के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल कोर्ट में केस डाला गया है। जल्द ही उसमें सुनवाई होनी है। इन लोगों ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है।
ब्रेकिंग
तमिलनाडु: ‘इरोड पूर्व’ सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेगी BJP, के अन्नामलाई ने कहा- हमारा लक्ष्य 2026 का चुन...
‘महाराष्ट्र चुनाव ने शरद पवार और उद्धव को उनकी जगह दिखाई’, शिरडी अधिवेशन में गरजे अमित शाह
सामान के साथ कूड़ा तक कुर्क कर ले गई पुलिस, हत्या के आरोपी ने खबर सुनी तो मिनटों में किया सरेंडर
साथ रहने दो नहीं मर जाएंगे, ट्यूशन में पनपा प्यार, दो लड़कियों ने भागकर दिल्ली में की शादी
अमरावती: फैक्ट्री के अंदर 100 से ज्यादा महिलाओं को दिया गया ‘जहर’, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
वोट जिहाद पार्ट 2 शुरू… महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान
दिल्ली चुनाव: ‘आचार संहिता का घोर उल्लंघन…’, टूटी सड़क वाले BJP के वीडियो पर EC के पास पहुंची AAP
दिल्ली में और बढ़ेगी ठंड, UP-बिहार में भी गिरेगा पारा… जानें कैसा रहेगा अगले दो दिन का मौसम
1186 सीसीटीवी, 12 भाषाओं में अनाउंसमेंट और वार रूम… दिव्य महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी में रेलवे
PM मोदी कल जेड-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन, भारत के लिए क्यों साबित होगा मील का पत्थर?