ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
टेक्नोलॉजी

Aadhaar Card पर लगी पुरानी फोटो से क्या आप भी हो गए हैं परेशान, जानिए अपडेट करने का तरीका

नई दिल्ली| आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया एक 12-डिजिट नंबर है। इसमें आपका नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी जरूरी जानकारी होती है। जो बैंकिग से लेकर गैस सिलेंडर बुक करने तक आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है| किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेदभाव के आधार संख्या प्राप्त करने के लिए एनरोल कर सकता है। कई बार आधार कार्ड होल्डर्स के पास आधार पर छपी फोटो भी पहचानने योग्य नहीं होती है।

अगर आप आधार कार्ड पर अपना फोटो बदलना ( Aadhar card photo update) चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, यानी UIDAI, आधार कार्डधारकों को फोटो अपडेट करने की अनुमति देता है। हालांकि, आपको रिक्वेस्ट ऑनलाइन जमा करना होगा और फिर नियरेस्ट आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा और इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

यहां जानें आधार कार्ड फोटो चेंज करने का स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: आधार वेबसाइट पर लॉग इन करें

स्टेप 2: आधार कार्ड फॉर्म भरें और उस पर आधार नंबर लिखें।

स्टेप 3: अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं।

स्टेप 4: अपना फॉर्म उसे सबमिट करें।

स्टेप 5: आपके पास कोई भी पहचान दस्तावेज होना चाहिए जैसे वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

स्टेप 6: आधार कार्ड को अपने साथ आधार केंद्र तक ले जाएं।

स्टेप 7: नामांकन केंद्र पर मौजूद कर्मचारी एक फोटो और आधार कार्डधारक की बायोमेट्रिक जानकारी लेगा।स्टेप 8: इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें आपका URN होगा।

स्टेप 9: आधार स्टेटस चेक करने के लिए URN का इस्तेमाल करें।

स्टेप 10: अपडेट होने के लिए सभी जानकारी बेंगलुरु केंद्र तक पहुंच जाएगी

स्टेप 11: आधार कार्ड दो सप्ताह के भीतर आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा।

स्टेप12: फोटो बदलने के लिए 25 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क लिया जाएगा।

आधार कार्ड में फोटो को ऑनलाइन नहीं बदला जा सकता है। यह प्रक्रिया केवल आधार केंद्र में परिवर्तन के लिए उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button