केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग की है. एलजेपी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी. पार्टी ने कहा कि CORONA वायरस और बाढ़ के कारण बिहार में इस साल होने वाले एसेंबली चुनाव को टाला जाए.
LJP का कहना है कि कोरोना महामारी अक्टूबर-नवंबर में और गंभीर हो सकती है, ऐसे में चुनाव कराने से लोगों की जिंदगी को खतरा हो सकता है. एलजेपी चीफ चिराग पासवान की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया कि कोरोना के साथ-साथ बिहार का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से भी प्रभावित है. बिहार के कई जिले बाढ़ से ग्रस्त हैं. .
पार्टी का कहना है कि लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव का होना जरूरी है, लेकिन इसके लिए एक बड़ी आबादी को खतरे में डालना सरासर अनुचित है.
आपको बता दें कि बीते दिनों ELECTION कमीशन ने चुनाव प्रचार के लिए सुझाव जारी किए थे. आयोग के मुताबिक, चुनाव प्रचार करते समय या बड़ी जन सभा में शामिल होने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी.चुनाव आयोग में अपने सुझाव में आगे कहा कि धार्मिक स्थान सहित बड़े सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा रहेगा. भीड़ इकट्ठा होने वाली जगहों पर थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा