रेवाड़ी: केंद्रीय वन, पर्यावरण, श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचेंगे। इस दौरान वह बार एसोसिएशन में महिला वकील कक्ष व छाया पथ का उद्घाटन करेंगे।बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सुबह 10 बजे बार एसोसिएशन में पहुंचकर उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सेशन जज, डीसी, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।बता दें कि मूलरूप से गुरुग्राम के गांव जमालपुर के रहने वाले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का खास माना जाता है। पिछले साल हुए केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के बाद उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया था। उनके गुरुग्राम के साथ रेवाड़ी से भी खास लगाव है।
ब्रेकिंग