UPSC का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया. देश की टॉप परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा में xहरियाणा के प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. इसी लिस्ट में 26वें नंबर पर भी एक नाम प्रदीप सिंह का है. फिलवक्त IRS अफसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे इस प्रदीप सिंह ने भी अपने पिता और परिवार का मान बढ़ाया है
प्रदीप सिंह ने 2018 में yRऑल इंडिया रैंक में भी AIR 93 हासिल की थी. 22 साल के प्रदीप ने पहले ही प्रयास में ये परीक्षा पास की थी. पास होने के बाद प्रदीप ने एक INTERVIEW में कहा था कि मैंने जितना संघर्ष अपने जीवन में किया है, उससे कहीं ज्यादा संघर्ष मेरे-माता पिता ने किया है.
प्रदीप सिंह के पिता मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. प्रदीप का सपना बड़ा था. ऐसे में उन्होंने दिल्ली आने का फैसला किया. वह 2017 में जून के महीने में दिल्ली आए थे, जहां उन्होंने वाजीराव कोचिंग ज्वॉइन की
मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रदीप सिंह का कहना है कि आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन माता – पिता ने उनकी पढ़ाई के बीच में नहीं आने दिया.
प्रदीप ने बताया कि उनके घर में पैसों की काफी दिक्कतें थीं,