जालंधर: सांभर को जाल में जकड़ने के बाद लेकर जाते वन विभाग के कर्मचारीपंजाब के जालंधर शहर में आज एक जंगली सांभर भटक कर पहुंच गया। सांभर शहर की बाहरी इलाके में नहीं बल्कि बिल्कुल शहर के बीच में स्थित सबसे तंग गलियों वाले रैणक बाजार में भटकता हुआ पहुंचा। सुबह जब लोगों ने सांभर कादेशाह चौक पर देखा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई। भीड़ को देखकर सांभर सहम गया और एक गली में दुबक कर बैठ गया।जाल में जकड़े जाने के बाद सांभर के पांव बांधता वन कर्मचारीलोगों ने दी वन विभाग को सूचनारैणक बाजार के कादेशाह चौक में सांभर के घुसने के बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन महकमे के अधिकारियों को दी। साथ ही लोगों ने इस बारे में अपने इलाके के पार्षद शौरी चड्ढा को भी सूचना दी। पार्षद शैरी तुरंत अपने समर्थकों के साथ सांभर को बचाने के लिए रस्सियों का जाल लेकर मौके पर पहुंचे। सांभर कई बार जाल डाला गया। उसके गले में रस्सी तक डाली गई, लेकिन इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली। हर बार सांभर ने ताकत से गली की रस्सी तोड़ डाली और जाल से भी बाहर निकलता रहा।जाल में जकड़ा गया सांभरयुवक के ऊपर जा चढ़ा सांभरसांभर को पकड़ने के लिए कुछ युवक जाल लेकर प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सांभर जाल में से बाहर निकल आया। सांभर के जाल से निकलने के बाद एक युवक ने सोचा कि वह उसे गर्दन से पकड़ लेगा, लेकिन शायद युवक को सांभर की छलांग और ताकत का पता नहीं था। सांभर ने खड़े-खड़े ही जंप लगाया और अपने अगले दो पैरों से युवक की छाती पर हमला कर दिया। युवक गली में वहीं पर गिर गया। जिसे साथी युवकों ने खींच कर साइड किया।कड़ी मशक्कत के बाद किया काबूकाफी देर प्रयास करने के बाद सांभर को काबू किया गया। सांभर को जाल और रस्सियों के साथ बांध कर कर रेस्क्यू कर वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ पशु औषधालय में ले गए। वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि सांभर जंगल से भटक कर शहर में आ गया था। सांभर अभी बच्चा है। उन्होंने यह भी बताया कि सांभर कमजोर दिल का होता है और इतने लोगों को देखकर डर गया था।
ब्रेकिंग
असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी
जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…
सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?
छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये...
सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस
लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?