ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

रायगढ़ के सरिया में प्रेमी को बंधक बनाकर प्रेमिका को कर लिए अगवा, गैंगरेप की आशंका से दहला अंचल

रायगढ़।रायगढ़ जिले में आपराधिक तत्वों के हौसले दिन प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि जिले सरिया अंचल से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्रेमी को बंधक बनाकर चार ग्रामीणों ने प्रेमिका की अस्मत लुटते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। वारदात की भनक लगते ही सरिया पुलिस के साथ एडिशनल एसपी एसडीओपी की टीम क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगह जंगल मे रात भर खाक छानने के बाद युवती को कुधरगढ़ी जंगल से बरामद किया है तो चारों आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सघन जांच पड़ताल विवेचना में जुट गई है।

पुलिसिया विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डभरा क्षेत्र के रहने वाले दो प्रेमी जोड़े घर से विभिन्न कारण बताकर बाहर निकले थे जिसमें 21 वर्षीय युवती ने बस से रायगढ़ जाना बताया तो युवक ने रायपुर जाने की बात कहते हुए घर से निकल गए। जहां दोनों प्रेमी जोड़े सारंगढ क्षेत्र में मिले। वही सरिया इलाके में सुबह करीब 11 बजे के आसपास दोनों बैठे हुए थे। इसी बी

स्थित ग्राम कुधरगढ़ी के जंगल से चार अज्ञात लोगों ने युवक को डराते धमकाने मारपीट के बाद बंधक बना युवती का अगवा कर ले गए।

वही जैसे—तैसे युवक ने अपने आप को छुड़ाया औरकिसी दुकान में जाकर परिवार व पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद से सारंगढ़ एसडीओपी, टीआइ सारंगढ़ और सरिया थाना प्रभारी अपने दल बल व डाग स्क्वाड के साथ कुदरगढ़ी घटना स्थल पहुंचे जहां युवती की पतासाजी की जा रही थी। इस बीच देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। लेकिन रात भर खोजबीन के बाद तड़के सुबह महानदी के किनारे युवती को बरामद किया गया। वहीं वारदात में शामिल आरोपित चंद्रपुर क्षेत्र के रहवासी बताए जा रहे हैं, जिन्हें पकड़ा गया है तो दो उसके साथी फरार हैं। वही दूसरी ओर गैंगरेप व अन्य घटना की जानकारी युवती के बयान के बाद ही स्पष्ट होने की बात पुलिस कह रही है। इसके लिए रायगढ़ मुख्यालय से महिला पुलिस अधिकारी के रवाना होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल दोपहर तक इस पूरे प्रकरण से कई रहस्य व गैंगरेप से पर्दा उठ जाएगा।

इस संवेदनशील मामले में युवती को जंगल से बरामद किया गया है। अभी बयान नही हो पाया है। महिला अधिकारी द्वारा बयान लेने के बाद ही दुष्कर्म व अन्य तथ्यों के बारे में बता पाऊंगा। दो आरोपित पकड़े जा चुके है बाकी भी पकड़ लिए जाएंगे।

प्रभात पटेल, एसडीओपी सारंगढ

Related Articles

Back to top button