फेयरफील्ड हॉल में इमर्जिंग कंप्यूटर टेक्नोलॉजीज पर सेमिनार का आगाज, साइबर फ्रॉड से बचने के दिये गए टिप्स
लखनऊ: गुरुवार को लखनऊ के क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज में इमर्जिंग कंप्यूटर टेक्नोलॉजीज सेमिनार का आगाज हुआ। लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के फेयरफील्ड हॉल में गुरुवार को दो दिवसीय “इमर्जिंग कंप्यूटर टेक्नोलॉजीज” सेमिनार का आगाज हुआ। इस दौरान डिजिटल ट्रांसक्शन के बढ़ते प्रयोग से डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों में आई तेजी चर्चा हुई।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पुनीत मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने टेक्नोलॉजी के तमाम पहलुओं को रूबरू कराया। इस दौरान आरएएस त्यागी ने कहा पिछले कुछ वर्षों में प्रौद्योगिकी में काफी बदलाव आया है। आज के समय मे यह महत्वपूर्ण है कि व्यक्ति खुद को अपडेट रखें।डाटा को सुरक्षित रखना भी एक चुनौतीडॉ. पुनीत मिश्रा ने बताया कि तकनीकि का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की जरूरत है और व्यक्ति को इसका दास नहीं बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने डेटा, कंप्यूटर सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में भी बताया और धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी।बुधवार को मनाई गई थी 160वीं वर्षगांठइससे पहले लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री काॅलेज के 160वें स्थापना दिवस पर बुधवार को सद्भावना उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शामिल हुए थे।बुधवार को क्रिश्चियन कॉलेज पहुंचे थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठकइस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिश्चियन डिग्री काॅलेज काफी पुराना काॅलेज है। राजधानी ही बल्कि प्रदेश में यह काॅलेज अपनी खास पहचान बनाए हुए है। इस काॅलेज से कई प्रतिष्ठित लोगों ने पढ़ाई की। उन्होंने अपने क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल किए है। डिप्टी सीएम ने काॅलेज की लगातार प्रगति करने की कामना की और काॅलेज प्रबंधन को आश्वस्त किया कि काॅलेज की प्रगति में जहां पर उनके सहयोग की जरूरत हो, उसे बताया जाए। वह हर कदम पर काॅलेज के विकास में सहयोग देंगे।यह भी रहे शामिलकार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डीजे गोडियन, प्रो. मौलिन्दु मिश्रा, प्रो. रेणु गुप्ता, डॉ. निशीत रस्तोगी और अरविन्द शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में अरविंद शर्मा ने भाग लेने वाले अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।