बोले- रामपुर में भाजपा की जीत से आजम के आतंक का अंत, अखिलेश-शिवपाल दिखावे के लिये अलग थे | Said- Azam’s terror ended with BJP’s victory in Rampur, Akhilesh-Shivpal were different for appearances
कासगंज: रामपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपनी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को हराकर रामपुर में बीजेपी का परचम लहराया है। रामपुर में बीजीपी की जीत पर रामपुर चुनाव के प्रभारी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपनी खुशी जाहिर की और भाजपा की जीत को आजम खान के आतंक का अंत बताया। रामपुर के चुनाव प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज का रामपुर में जीत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। की टीम से बातचीत करते हुए ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि रामपुर में आजादी के बाद से आज भाजपा को जीत मिली है और रामपुर में भाजपा की जीत का मतलब है कि रामपुर में आजम खान के आतंक का अंत हुआ है। निकाय चुनाव पर बोलते हुए ब्रज बहादुर ने कहा कि निकाय चुनाव में धर्म के नाम पर नहीं विकास के नाम पर भाजपा चुनाव लड़ाएगी।अखिलेश और शिवपाल पर साधा निशानाअखिलेश और शिवपाल के विलय पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि वे दोनों लोग एक ही थे। बस जनता को दिखाने के लिए अलग थे। शिवपाल यादव के पास अब कोई ऑप्शन नहीं है इसलिए उन्हें तो एक होना ही था, क्योंकि चाचा-भतीजे दोनों एक दूसरे का राज जानते हैं, इसलिए एक ही रहेंगे।