रेलवे स्टेशन में महिलाओं का फ्री ओपन वेटिंग हाल शुरू, एक साथ बैठकर कर सकेंगी ट्रेन का इंतजार

रायपुर। ए ग्रेड में शामिल रायपुर रेलवे स्टेशन अपने यात्रियों को सुविधा देने के मामले में भी अग्रणी है।स्टेशन प्रबंधन ने स्टेशन में महिलाओं के बैठने के लिए ओपन वेटिंग हाल की सुविधा शुरू की है।यहां पर एक साथ 25 महिलाएं बैठकर ट्रेन आने का इंतजार कर सकेंगी।यह ओपन वेटिंग हाल पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा। यहीं नहीं प्लेटफार्म नंबर एक के सामने नया फैमिली वेटिंग हाल भी बनाया जा रहा है। रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि होटल ली राय के सामने महिलाओं के लिए ओपन वेटिंग हाल शुरू किया गया है।यहां पर 25 महिलाओं के बैठने की फ्री में व्यवस्था की गई है। हालांकि अभी इस वेटिंग हाल का विधिवत शुभारंभ नहीं किया गया है।आने वाले दिनों में रेलवे महाप्रबंधक के हाथों इसका शुभारंभ कराने की तैयारी है।
यहां बन रहा नया फैमिली वेटिंग हाल
रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के सामने मल्टी फंक्शनल माल एमएफसी के बाजू में खाली जमीन में फैमिली वेटिंग हाल बनाने का काम रेलवे प्रशासन ने शुरू कराया है।यहां यात्रियों के प्रवेश के पहले उनके यात्रा टिकट की जांच की जाएगी।यात्रियों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सीसी कैमरे से लैस होगा वेटिंग हाल
इस नए फैमिली वेटिंग हाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। भीतरी और बाहरी हिस्से में अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेगे,ताकि वेटिंग हाल में होने वाली गतिविधि की निगरानी की जा सकेगी।
लक्जरी लाउंज का प्रस्ताव खारिज
रायपुर स्टेशन में कुछ साल पहले लक्जरी लाउंज बनाने का प्रस्ताव रेल प्रबंधन ने तैयार किया था। आइआरसीटीसी को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें यात्रियों को घंटे के हिसाब से शुल्क देकर एसी लाउंज में बैठने व आराम करने की सुविधा देने तय किया गया था।रेलवे प्रशासन ने इस प्रस्ताव को इसलिए खारिज कर दिया कि शुल्क देकर लाउंज में बैठने के लिए कम संख्या में ही यात्री आएंगे। इसके बाद यहां पर निशुल्क वेटिंग हाल बनाने का फैसला किया गया है।