राउत नाच महोत्सव के लिए निगम अधिकारियों का सौंपा गया दायित्व

बिलासपुर। राउत नाच महोत्सव 27 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री मैदान में होगा। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। इसको देखते हुए निगम अधिकारियों को राउत नाच महोत्सव के लिए आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं निगम के मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम स्थल और संबंधित पहुंच मार्ग की साफ सफाई की जिम्मेदारी व वीआइपी पार्किंग की जिम्मेदारी उपायुक्त खजांची कुम्हार, स्वच्छ्ता निरीक्षक आलोक सिंह ठाकुर को दी गई है।
कायर्क्रम स्थल के समतली करना व अन्य सुविधाएं स्थापित करने की जिम्मेदारी जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, प्रवीण शुक्ला के साथ संदीप श्रीवास्तव, भूषण पैकरा, दुर्गा कवर को मिली है । इसके अलावा पहुंच मार्ग में लाइट, पेयजल, अतिक्रमण हटाने और सामान्य पार्किंग के लिए कार्यपालन अभियंता सुब्रत कर के साथ ललित त्रिवेदी, अजय श्रीवासन, राजीव पात्रे, दिलीप तिवारी, प्रमिल शर्मा और जुगल किशोर को जिम्मेदारी सौंपी गई है । मालूम हो कि राउत नाच महोत्सव शनिवार की शाम छह बजे से शुरू कर दिया जाएगा।
इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को निगम के अधिकारी और उनकी टीम मौजूद रहेगी। महापौर ने बताया कि इस बार दो दर्जन से ज्यादा गोल आयोजन में शिरकत करेंगे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही आसपास के जिले के बड़े राउत नाच दल भी शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा । जिसमे यदुवंशी अपने नृत्य व अन्य कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।