फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार विश्व चैंपिनय बनना चाहेगी। 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को हराने वाली फ्रांस की टीम के सामने इस बार अर्जेंटीना की चुनौती है। अर्जेंटीना की टीम मेसी की कप्तानी में विश्व कप जीतकर अपने कप्तान को विजयी विदाई देना चाहेगी। मेसी पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी विश्व कप मैच होगा। अगले विश्व कप मेसी 40 साल के करीब होंगे और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते रहना उनके लिए काफी मुश्किल होगा। इस मैच से पहले क्रोएशिया की टीम मोरक्को को हराकर 24 साल बाद फीफा विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल करना चाहेगी। वहीं, मोरक्को अपने सबसे शानदार विश्व कप को जीत के साथ खत्म करना चाहेगा।
ब्रेकिंग