जबलपुर । बहदन रेल ब्रिज के करीब एक अज्ञात लोडिंग ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक उछलकर ब्रिज से नीचे जा गिरा। पीछे आ रहे युवक के साथी जब ब्रिज से उतरकर नीचे घायल युवक के पास पहुंचे और उसे लहुलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में चौकी प्रभारी सतीष झारिया ने बताया कि गोहलपुर कृष्णा कालोनी निवासी सुजीत भारती गोस्वामी ने सोमवार की सुबह करीब साढे 11 बजे थाने में मामला दर्ज करवाया। उसने बताया कि उसका भाई दीपक भारती गोस्वामी उम्र 30 वर्ष रविवार की रात अपनी बाइक से कटंगी बायपास से अंधमूक की ओर जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर उसके साथी अजय गिरी व राकेश पुरी उसके पीछे चल रहे थे। बहदन रेल ब्रिज पर पहुंचते ही सामने से आ रहे अज्ञात लोडिंग वाहन ने दीपक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दीपक बाइक से उछलकर ब्रिज से नीचे गिर गया। उसके साथी किसी तरह ब्रिज के नीचे पहुंचे और उसे इलाज के लिए मेडिकल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात लोडिंग वाहन की तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी जांची जा रही है।