करनाल : हरियाणा में पिछले तीन दिनों से धुंध का कहर देखने को मिला रहा है। धुंध के कारण रोज हादसे हो रहे है। जहां करनाल जिले के आज कर्ण लेक के पास सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि तरावड़ी निवासी रतन राइस मिल में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था। वह मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था। वह काफी समय से तरावड़ी में रह रहा था। वह आज सुबह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे वह कर्ण लेक के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रतन की मौके पर ही मौत हो गई।