ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
देश

साउदी अरब के तूफान ने रोका ट्रेनों का रास्ता, अब तक राजधानी समेत 95 रद; यहां देखें सूची

धनबाद। सऊदी अरब के चक्रवात जवाद के कारण रेलवे ने फिलहाल 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक ओडिशा व दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नीलांचल एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस के साथ भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है। 6 महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब तूफान ने ट्रेनों का रास्ता रोक दिया है। इससे पहले मई के अंतिम सप्ताह में चक्रवात यास, की वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिण भारत की ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द की गई थी। इस बार भी परिस्थिति बिल्कुल वैसी ही है। पूर्व तटीय रेलवे ने तूफान को के खतरे को देखते हुए फिलहाल 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। गुरुवार तक कुछ और ट्रेनें भी रद्द हो सकती हैं।

As per forecast of Met Dept., Cyclone ‘Jawad’ may hit Odisha on 3rd – 4th Dec. For the safety of passengers 95 Trains originating from different destination and passing over ECoR and originating from ECoR have been cancelled as below:

JCO: JOURNEY COMMENCING ON pic.twitter.com/eJDakxI9wK

रेलवे ने एहतियातन उठाया कदम

अंडमान सागर के पास से जन्म लेने वाला चक्रवात इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर और हिंद महासागर को भी प्रभावित कर रहा है। ऐसे में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव हो सकता है। रेलवे की सिगनलिंग सेवा समेत दूसरे उपकरण प्रभावित हो सकते हैं। बिजली के पोल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। यही वजह है कि रेलवे ने एहतियात के तौर पर तूफान प्रभावित रेल मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया है।

रेल यात्रियों पर दोहरी मार

तूफान की वजह से एकाएक ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों पर दोहरी मार पड़ गई है। कोहरे की वजह से पहले ही रेलवे ने देश के कई हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों को एक दिसंबर से एक मार्च तक रद्द कर दिया है। दर्जनों ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए गए हैं कोहरे के साथ साथ अब चक्रवात के कारण भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

2 दिसंबर से ही रद्द रहेंगी ट्रेनें

तूफान के मद्देनजर 2 दिसंबर से ही पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द कर दी गई है। धनबाद से चलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस तीन को रद्द रहेगी। इस ट्रेन के 6 दिसंबर को अलेप्पी से भी रद्द रहने की संभावना है। इनके साथ ही 4 दिसंबर को भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस, पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button