कटनी । शहर के घंटाघर विपणन संघ केंद्र में किसानों ने यूरिया खाद न मिलने को लेकर बुधवार की सुबह हंगामा शुरू कर दिया। कर्मचारियों द्वारा खाद न दिए जाने का आरोप लगाते हुए किसान घंटाघर के पास मुख्य मार्ग पर धरने में बैठ गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी और तीन घंटे के अंदर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। किसानों का कहना था कि घंटाघर विपणन संघ के केंद्र से यूरिया का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को किसानों को टोकन का वितरण कर क्रम से खाद देने की बात कही गई थी, जिसके लिए दूर-दूर से आये किसान देर शाम तक केंद्र के बाहर बैठे रहे लेकिन शाम तक उन्हें खाद नहीं मिली। किसानों को बुधवार को आने की बात कही गई और सुबह जब वह केंद्र पहुंचे तो बताया गया कि खाद का स्टाक उपलब्ध नहीं है, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में किसान आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए घंटाघर मुख्य मार्ग पर बैठ गए। किसानों के हंगामा करने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही सड़क से किसानों को अलग कर केंद्र लेकर गए और अधिकारियों से बात की। अधिकारियों का कहना था कि रैक न लग पाने के कारण यूरिया का स्टाक समाप्त हो गया है। रैक लगते ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों का कहना था कि एक और यह कहा जा रहा है कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है तो दूसरी ओर किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसान खुले बाजार में व्यापारियों से मजबूरी में महंगे दामों में खाद खरीद रहे हैं। इस बीच सहकारिता आयुक्त राज यश कुरील, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि झुकेही स्टेशन में यूरिया का रैक कुछ देर पहले ही लगा है और 2 से 3 घंटे के अंदर यूरिया डबल लॉक से केंद्र पहुंचेगी और किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इस बात के निर्देश दिए गए कि टोकन जिन किसानों को प्राप्त हुए हैं, सबसे पहले उन्हें खाद दी जाएगी और उसके बाद फिर शेष किसानों को खाद की उपलब्धता के आधार पर वितरण करना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने हंगामा बन्द किया।
ब्रेकिंग
संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई
एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल
रील से रियल लाइफ में मिले, हो गया एक-दूसरे से इश्क; धर्म भी नहीं रोक पाया… गुंजन बिहारी और मुस्कान क...
नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बद...
कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा
महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा
‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर
नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम?
क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल
दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या