सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अंदुआ गांव में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सोमवार रात कहासुनी के बीच दो सगे भाइयों को कुछ लोगों ने पीट दिया। गंभीर हाल में उन्हें बेंवा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर मारपीट सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के बसडीलिया गांव निवासी जमशेद अहमद ने बताया कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अंदुवा गांव में सोमवार रात क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। तभी उन्हें पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम सोनाहटी निवासी वासिफ, ओसामा, समीर तथा जमालजोत निवासी मुजाहिद, उन्हें अपशब्द कहने लगे। उन्होंने आपत्ति जताते हुए मना किय तो उनके छोटे भाA हसन अली (20) को गाली देने के साथ ही उन्हें लाठी-डंडे से मारने पीटने लगा और उसे लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने उसे भी मारापीटा। जिससे उनका सर फट गया। पीड़ित ने मामले में नामजद हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा लिख कर कार्रवाई की मांग की है। खबर है कि हमलावरों के हमले में घायल दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा मे भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने हसन अली की हालत गंभीर देख बस्ती जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जमशेद अहमद का सीएचसी पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर चार लोगों पर मारपीट सहित अन्य में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में डुमरियागंज थानाध्यक्ष देवनंदन उपाध्याय ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट के मामले में तहरीर मिली है। उसी के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट व प्राण घातक हमले का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।