बस्ती। गन्ना लदी ट्रॉली व ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे दब जाने से थाना क्षेत्र के धवाय धोबही डीह गांव निवासी युवक की मौत हो गई। वह अठदमा स्थित चीनी मिल में गिराने के लिए गन्ना लादकर जा रहा था
धवाय धोबही डीह गांव के नंदकिशोर ने बताया कि उनके भतीजे रमेश कुमार (22) ट्रॉली पर अपना गन्ना लादकर सोमवार रात को करीब 12 बजे तौल कराने अठदमा चीनी मिल पर ले जा रहे थे। रात 01.30 बजे के करीब थाना क्षेत्र भानपुर रूधौली मार्ग पर डढ़िया गांव के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। उसके नीचे वह दब गए।
आसपास के लोगों के जरिए परिवार वालों को जानकारी मिली। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सोनहा रवींद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।