एका वेलफेयर फाउंडेशन की डेलिगेशन ने माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर कार्यक्रम से अवगत कराया
भोपाल : “एका वेलफेयर फाउंडेशन” की तरफ से श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के साहिबजादों की याद में “वीर बाल दिवस सप्ताह” का आयोजन किया जायेगा। “वीर बाल दिवस सप्ताह” 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मनाने का प्रायोजन किया गया है। 21 दिसंबर दिन बुधवार को एका वेलफेयर फाउंडेशन की डेलिगेशन (नेहा बग्गा, रविंद्र सिंह अरोरा, हेमांगी अरोरा, शुभम) ने माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से मुलाकात कर कार्यक्रम से अवगत कराया। एका वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा सुश्री नेहा बग्गा जी ने वीर बाल दिवस के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि साहिबजादा अजित सिंह जी, जुझार सिंह जी, जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी ने इतनी कम उम्र में बलिदान देकर धर्म परिवर्तन नहीं किया और धर्म की रक्षा की। साहिबजादों का बलिदान युगों- युगों तक याद रहेगा। यह बलिदान आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत है। एका वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा यह कार्यक्रम भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा और ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 22 दिसंबर को उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती हॉल में वीर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और दिनांक 23 दिसंबर को भोपाल स्थित एल. एन. सी. टी. यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम, कोलार रोड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।