देश
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। CDS जनरल की अंतिम यात्रा में अनेक नेताओं और सेना के बड़ अधिकारी मौके पर मौजूद है। धौला कुआं से उनकी यात्रा निकल चुकी है। युद्धवीर के अंतिम सफर में भारत माता के गगनभेदी नारों की आवाज बुलंद की जा रही है।






