इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स तथा 01 बुलेट मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 05 लाख रुपए है, जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध इंदौर गोतमपुरा, बडगोंदा सहित महाराष्ट्र, राजस्थान राज्य आदि में पशु चोरी, लड़ाई झगड़े, हत्या का प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं।
दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ राजेंद्र नगर क्षेत्र के रेतीमंडी के पास से मोटरसाइकिल से मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए निकलने वाला है। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना राजेंद्रनगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। उसने पूछताछ पर अपना नाम जहीरूद्दीन खान निवासी बड़गोंदा बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स मिला। इसके बारे में पूछने पर वह कोई उचित जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उसके कब्जे से 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स और बुलेट मोटरसाइकिल जब्त कर जांच शुरु कर दी है।