ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
मध्यप्रदेश

राजगढ़ में भाजपा नेता ने अतिक्रमण विरोधी अमले पर पेट्रोल छिड़का, राजनीतिक बवाल हुआ तो नहीं रुकी कार्रवाई

राजगढ़  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की राजनीतिक कर्मभूमि राजगढ़ जिले के पचोर में भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनके अतिक्रमण को हटाने पहुंचे नगर पालिका व जिला प्रशासन की टीम पर पेट्रोल छिड़क कर उन्होंने सबको आग में जलाने का प्रयास किया गया जिसमें राजनीतिक बवाल मचा। अब उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आईपीसी की धारा 326 बी का अपराध दर्ज किया गया है जिसमें उन्हें दस साल की सजा व अर्थदंड हो सकता है।

भगवान सिंह राजपूत राजगढ़ के पचोर के रहने वाले हैं जो भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता तथा जनभागीदारी समिति के पदाधिकारी रह चुके है। पचोर में नगर पालिका द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा था जिसमें बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई हो रही थी। नगर पालिका के साथ वहां तहसीलदार राजेश सोरते अपने अधिकारियों व कर्मचािरयों के साथ मौजूद थे। अतिक्रमणकारियों में भगवान सिंह राजपूत का नाम भी था जिन्होंने कार्रवाई को रोकने के लिए एक बोतल में पेट्रोल लाकर सभी उपस्थित नपा व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों पर छिड़क दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

राजनीतिक बवाल मचा तो धाराएं बढ़ाईं

पचोर पुलिस ने गंभीर मामला होने के बाद भी भगवान सिंह राजपूत के खिलाफ 294, 353, 285, 506 व 34 का मामला दर्ज किया लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस कार्रवाई को लेकर विरोध किया तो हत्या के प्रयास की धारा सहित 326 बी भी बढ़ाई गई। ज्ञात हो कि आईपीसी की धारा 326 बी गैर जमानती है। इसमें अपराध सिद्ध होने पर भगवान सिंह राजपूत को 10 साल की सजा के साथ अर्थदंड भी हो सकता है।

छह थानों के बल की मौजूदगी में तोड़ा गया अतिक्रमण

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि भगवानसिंह राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। साथ ही उनके अतिक्रमण को कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बनने देने के लिए छह पुलिस थानों के बल की मौजूदगी में नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button