हरियाणा | रेवाड़ी में धारूहेड़ा के सोहना रोड पर भिवाड़ी मोड़ के पास गुरुवार रात को एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा के बास रोड स्थित आजाद नगर निवासी संदीप गुरुवार रात अपनी पत्नी शीतल (30) को साथ लगते राजस्थान के कस्बा भिवाड़ी स्थित कंपनी से लेने गया था। दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर आजाद नगर आ रहे थे।
इसी दौरान धारूहेड़ा के सोहना रोड पर भिवाड़ी मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संदीप सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा, जबकि उसकी पत्नी बस के टायर के नीचे आ गई। चालक ने बस को रोकने के बजाय भगा लिया। शीतल की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर जाम भी लगा रहा। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा दिया है।