‘मेरी मम्मी जल रही हैं,’ बुलडोजर एक्शन में जलकर खाक मां-बेटी, कानपुर में आत्महत्या और हादसे में उलझी जांच
कानपुर के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान विवादों में है. अतिक्रमण हटाते वक्त अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी की जान जलने की वजह से चली गई है. विपक्ष का आरोप है कि ध्वस्तीकरण से आहत होकर मां-बेटी ने जान दे दी है. लोग भी कह रहे हैं कि यह खुदकुशी है. पुलिस ने सोमवार को कहा है कि दोनों ने झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई.कांग्रेस पार्टी ने इस हादसे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. एक बच्चा, रोते हुए कहा रहा है, ‘हाय दइया, देखो मेरी मम्मी मेरी जल रही है.’ वीडियो वायरल हो गया है. लोग हादसे के बारे में सुनकर योगी सरकार को जमकर कोस रहे हैं.ब्राह्मणों को लेकर पहले से ही योगी सरकार सवालों के घेरे में रही है