पीएम मोदी ने 102 युवा कलाकारों को ट्वीट कर दी शुभकामनाएँ, संगीत नाटक अकादेमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने जताया आभार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 102 युवा कलाकारों को संगीत नाटक अकादेमी उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी है। उन्हें संगीत नाटक अकादेमी के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए सभी युवा कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा “उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई। उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि आने वाले समय में भारतीय संस्कृति और संगीत को इसी तरह लोकप्रिय बनाते रहे।
Congratulations to the talented youngsters who have been conferred the Ustad Bismillah Khan Yuva Puraskar. Best wishes for their future endeavours. May they keep popularising Indian culture and music in the times to come. https://t.co/zX7G0zzfF7
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2023
“बीते बुधवार यानी 15 फरवरी शाम 5.00 बजे मेघदूत थिएटर कॉम्प्लेक्स, रवींद्र भवन, कोपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए संगीत नाटक अकादेमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार डॉ. संध्या पुरेचा अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादेमी की उपस्थिति में भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के माननीय संस्कृति, पर्यटन और विकास मंत्री श्री जी किशन रेड्डी द्वारा प्रदान किए गए थे। जिसमें श्री जोरावरसिंह जादव, उपाध्यक्ष, संगीत नाटक अकादेमी और श्री अनीश पी राजन, सचिव, संगीत नाटक अकादेमी उपस्थिति रहे, जिसमें 102 युवा कलाकारों को पुरस्कार के लिए अकादेमी की सामान्य परिषद द्वारा देश भर से चुना गया था। जिन्होंने प्रदर्शन कला के अपने संबंधित क्षेत्रों में छाप छोड़ी है।
भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने की पहल
इस दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्री, श्री जी किशन रेड्डी ने पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने और बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में बात की। समारोह के साथ पुरस्कार विजेताओं की प्रस्तुतियां भी हुईं। दारे खां मांगनियार ने राजस्थान के समृद्ध लोक संगीत को प्रस्तुत किया। एन के सुमी ने श्रोताओं को नागालैंड के समृद्ध लोक संगीत की झलक दीं। जॉयदीप मुखर्जी ने सुरसिंगार पर राग बसंत गौरी की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। वही अनुपमा मेनन और स्वप्नोकल्प दासगुप्ता ने मोहिनीअट्टम और ओडिसी को प्रस्तुत किया।
Snapshots from Day 2 of the ongoing #𝐴𝑚𝑟𝑖𝑡𝑌𝑢𝑣𝑎𝐾𝑎𝑙𝑜𝑡𝑠𝑎𝑣 featuring recipients of #UBKYP2019. @PMOIndia @g20org @MinOfCultureGoI @kishanreddybjp @arjunrammeghwal @M_Lekhi @SandhyaPurecha @PIBCulture @PIB_India @PIBHindi pic.twitter.com/mNXgXuRM1N
— Sangeet Natak Akademi (@sangeetnatak) February 16, 2023
उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना लक्ष्य
वर्ष 2006 में संगीत नाटक अकादेमी द्वारा ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ की शुरूवात की गई थी। हर साल 1 अप्रैल को 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को संगीत नाटक अकादेमी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिया जाता है। जिसमें संगीत, नृत्य, रंगमंच, कठपुतली और प्रदर्शन कला के अन्य पारंपरिक, लोक और जनजातीय रूप में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें जीवन में जल्दी ही राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है ताकि वे अपने चुने हुए कला रूप के लिए जीवन भर अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम कर सकें।