मुंबई के वर्ली इलाके में मंगलवार रात एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना गांधी नगर इलाके में फोर सीजन्स होटल के पास 43 मंजिला फोर सीजन्स रेजिडेंसी के बाहर रात करीब पौने नौ बजे हुई। अधिकारी ने पुलिस के हवाले से बताया कि निर्माण कार्य के दौरान इमारत की 42वीं मंजिल से पत्थर गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गये। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान साबिर अली (36) और इमरान अली (30) के रूप में हुई है।