जांजगीर-चांपा में डीजल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार छत्तीसगढ़ By Khabar Top Desk On Feb 27, 2023 44 छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर-चांपा में परसहीबाना में चोरी के डीजल का अवैध रूप से भंडारण कर रखने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार किया है। आरोपी तामेश्वर रत्नाकर (46) के घर में 29 नग जेरिकेन में कुल 1160 लीटर डीजल भरा मिला है। इसकी कीमत एक लाख 10 हजार 710 रुपये की है। इसे जब्त किया गया है। आरोपी पर धारा 41(1-4),379 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 44 Share