रवि तेजा, एक एंटी-हीरो के रूप में अपनी लेटेस्ट एक्शन-थ्रिलर रावणासुर से बॉक्स ऑफिस पर तेहेलका मचा रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट हो चुका है। 7 अप्रैल को रिलीज हुई रावणासुर को सिनेमाघरों में मैदान साफ मिला है। इसके सामने कोई भी बड़ी फिल्म ना होने के चलते सारे दर्शक इसके खाते में जा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर छाए रवि तेजा
रवि तेजा की रावणसुर को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत मिली है। मास महाराज के नाम से पॉपुलर रवि तेजा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे जानेमाने अभिनेताओं में से एक हैं। फिल्म में उनका एंटी हीरो वाला ऐसा अंदाज है जिसे आज तक कभी नहीं देखा गया। एक्शन, डायलॉग्स और पंचों से भरपूर, रावणासुर को दर्शकों ने खूब सराहा है। तेलुगु में 36.99 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है।
रावणासुर ने कमाए इतने करोड़
पहले दिन के शुरुआती अनुमान के अनुसार एक रिपोर्ट बताती है कि रावणसुर ने भारत में 6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिल्म ने न केवल दशहरा के 9वें दिन के कलेक्शन को मात दी, बल्कि बॉलीवुड की ‘गुमराह’ और ‘भोला’ से भी ज्यादा कमाई की। बता दें कि दसरा ने रिलीज के 9वें दिन तमिल में 71 लाख, हिंदी में 4.02 करोड़ की कमाई की। देश में इसका बिजनेस 70 करोड़ से ऊपर का है और दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ पार हो गई है।
रावणासुर के बारे में
रावणासुर एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सुधीर वर्मा ने किया है। फिल्म को अभिषेक नामा की अभिषेक पिक्चर्स और रवि तेजा की आरटी टीमवर्क्स द्वारा बैंकरोल किया जा रहा है। इसमें अनु इमैनुएल, मेघा आकाश, फारिया अब्दुल्ला, दक्षा नागरकर और पूजीता पोन्नदा मुख्य भूमिका में हैं। रावणासुर में सुशांत अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का म्यूजिक हर्षवर्धन रामेश्वर और भीम ने तैयार किया है।