अयोध्या कोतवाली में यलो जोन में हनुमानगढ़ी चौराहे के निकट शनिवार-रविवार आधी रात को एक मकान में आग लग गई। इस दौरान एक विस्फोट भी हुआ। इस घटना में पति पत्नी की मौत हो गई।संवेदनशील इलाके में रात को हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। दमकलकर्मियों ने आकर आग तो बुझा ली, लेकिन आग लगने और विस्फोट के कारण की अभी छानबीन चल रही है।
अयोध्या में यलो जोन के इस मकान में रमेश अपनी पत्नी ऊषा के साथ रहता था। बताया जाता है कि मृतक गृहस्वामी रमेश पतंग बनाने का काम करता था और दीपावली में पटाखे बेचता था। विस्फोट के पीछे यही आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी इस पर खुलकर कुछ नहीं बोल रही है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और घटना की छानबीन भी की जा रही है।