रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन सस्ता खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर कोई 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए ये बेस्ट मौका है। क्योंकि रेडमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi K50i 5G के दोनों वेरिएंट पर डायरेक्ट डिस्काउंट के साथ कई दूसरे बेहतरीन ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं रेडमी K50i 5G पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…
रेडमी K50i 5G की कीमत
रेडमी का ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन 8GB+25GB और 6GB+128GB रैम और स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। इन दोनों कॉन्फिग्रेशन की कीमत 35,999 और 31,999 रुपये है।
रेडमी K50i 5G पर ऑफर
रेडमी की इस सीरीज के 8GB+25GB रैम और स्टोरेज के वेरिएंट की प्राइस 35,999 रुपये है। इस फोन को आप डायरेक्ट डिस्काउंट पर 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही 6GB+128GB रैम और स्टोरेज की प्राइस 31,999 रुपये है। जिसे आप केवल 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
रेडमी K50i 5G के स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इस फोन में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 144HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही ये फोन मीडियाटेक डाइमिटी 8100 (MediaTek Dimeity 8100) चिपसेट के साथ आता है। वहीं रेडमी K50i 5G फोन एंड्रॉयड 12 OS बेस्ड MIUI 13 OS पर रन करता है।