इंदौर । मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ करने से क्षेत्र में हंगामा मच गया। देर रात हिंदूवादी पहुंचे और गहमागहमी का माहौल हो गया। नारेबाजी करने पर अफसरों को बल लेकर पहुंचना पड़ा। देर रात पुलिस पहुंची और तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित राजकुमार नगर बांक की है। करीब 50 साल पुराने शीतला माता मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा हा। सोमवार रात मानसिंह और छगनलाल नामक मजदूर काम कर रहे थे। आरोप है कि आरोपित रशीद निवासी राजकुमार नगर, इमरान निवासी राजकुमार नगर, फिरोज निवासी राजकुमार नगर आए और कहा कि यहां मरम्मत का काम क्यों कर रहे हो। मजदूरों ने कहा कि उनको तो गोपाल पुजारी ने काम करने भेजा है।
मजदूरों ने उन्हें समझाया लेकिन आरोपितों ने मारपीट और डरा धमका कर भगा दिया। सूचना मिलने पर देर रात बजरंग दल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। विभाग संयोजक तन्नु शर्मा के मुताबिक मंदिर कई वर्षों पुराना है और सर्व हिंदू समाज पूजा पाठ करता आ रहा है। विवाद की स्थिति बनने पर देर रात पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया। विवाद को देखते हुए मंगलवार सुबह भी बल तैनात करना पड़ा।