पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1149 मामले आए सामने दिल्ली-एनसीआर By Khabar Top Desk On Apr 13, 2023 26 दिल्ली में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1149 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 677 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हुई है। वहीं, मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में कमी देखने को मिली है। 26 Share