कल्याणपुरी में प्रॉपर्टी विवाद में मौसेरे भाई मोहम्मद नौशाद (28) व जीजा मुकरुद्दीन ने इमरान उर्फ बंदर (35) की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, त्रिलोकपुरी 15 ब्लॉक में इमरान का एक फ्लैट है, जिसमें बहन व जीजा ने कब्जा किया हुआ है।
मंगलवार को कहासुनी के दौरान नौशाद और मुकरुद्दीन ने इमरान का गला घोंट दिया। बाद में बोरे में शव डालकर त्रिलोकपुरी नाला रोड पर फेंक दिया। पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शव को ठिकाने लगाने वाले वैन चालक व मुकरुद्दीन की तलाश की जा रही है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अमरुथा गूगूलोथ ने बताया कि मंगलवार देर रात त्रिलोकपुरी नाला रोड, राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय के पास एक बोरे में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। कल्याणपुरी थाना पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ऋषिकेश मीणा और अन्यों की टीम ने जांच की। घटनास्थल के पास सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने ईको वैन की पहचान की। वैन देर रात 12 बजे 15 ब्लॉक चौक से आते हुए दिखी थी। बाद में मृतक की पहचान इमरान के रूप में हुई।
पुलिस ने इमरान की पड़ोसी शबाना और बहन नरगिस आदि से पूछताछ की तो पता चला कि मंगलवार रात को फ्लैट खाली करने को लेकर इमरान का मुकरुद्दीन और नौशाद से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने नौशाद को दबोच लिया। नौशाद ने बताया कि उसने मुकरुद्दीन के जानकार गौरव की मदद से शव को वैन में डालकर ठिकाने लगाया था।