फर्जी दस्तावेज व दस्तखत करके करोड़ों रुपये कीमत की प्रापर्टी अपने नाम कराने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एएसआई भजन सिंह ने बताया कि उसकी पहचान सिविल लाइंस निवासी संजय गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने चंडीगढ़ सेक्टर 48 डी निवासी गुरजीत सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।
केस दर्ज कर आरोपित की तलाश जारी
नवंबर 2022 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि उनकी डा हीरा सिंह रोड पर 720 वर्ग गज की एक प्रापर्टी है। आरोपित ने उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर उन पर उसके तथा उसके पिता के फर्जी हस्ताक्षर करके उसे अपने नाम पर करवा लिया और उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। मामले की जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर अधिकारियों ने उसके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।