जिले के कुचेरा बाईपास के पास के पास शनिवार रात में मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया। दोनों भाई शादी के कार्ड बांटने अपने रिश्तेदारों के कार्ड बांटने निकले थे। मौके पर दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।घटना के अनुसार नागौर जिले के कुचेरा थाना बाईपास रोड पर शनिवार रात 11 बजे सीयास मेड़ता सिटी निवासी महेंद्र (30) पुत्र हाथिराम नायक और दत्ताणी थाना मेड़ता रोड निवासी पूराराम (20) पुत्र बलदेव राम नायक शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। पूराराम महेंद्र के मामा का बेटा था। महेंद्र के छोटे भाई की शादी तीन अप्रैल को होनी तय हुई थी। उसी के शादी के कार्ड बांटने दोनों घर से निकले थे। महेंद्र ने घर पर फोन कर बताया था कि कहा अब कुचेरा के पास निबड़ी गांव के रिश्तेदार के घर पर कार्ड देंगे उसके बाद वहीं रात को रुक जाएंगे। इसके बाद दोनों हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।