जयपुर । तपती गर्मी के बीच मौसम ने करवट लिया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। वहीं, राज्य के कुछ स्ठानों पर मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव के साथ ही प्रदेश में तापमान भी सामान्य से नीचे बना रहा।मौसम विज्ञान के अनुसार, 28 अप्रैल से राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में अधिकतम 28 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद बाड़मेर में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने 29 और 30 अप्रैल को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
2 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 2 और 3 मई को बारिश होने की आशंका है। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री कम रहने की संभावना है और अगले सप्ताह लू चलने की कोई संभावना नहीं है।राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान सूबे में कई जगह पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ने की जानकारी मिली है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश और बिजली गरजने की चेतावनी दी गई है।