छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को एक युवका का शव संदिग्ध हालत में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला है। शव के पास ही युवक की बाइक भी बरामद हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी और वह वीडियोग्राफी का काम करता था। पुलिस का कहना है कि हादसे में युवक की मौत हुई है। वहीं परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बालको-रिस्दी मार्ग पर सतनाम नगर के पास सोमवार को झाड़ियों में युवक का शव मिला। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद शव की शिनाख्त कांजी हाउस परसाभांटा निवासी धीरज लहरे के रूप में की गई। धीर का एक साल का एक बेटा भी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक की मौत का कारण क्या है। पुलिस हादसे की आशंका जता रही है, लेकिन परिजनों को संदेह है।