कॉमर्शियल गैस सिलिंडर 171.50 रुपये सस्ता उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड By Khabar Top Desk On May 2, 2023 34 कॉमर्शियल गैस सिलिंडर (19 किलो) 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। अभी तक यह 2142 रुपये का था। दाम घटने से उपभोक्ताओं को इसके लिए अब 1970.50 रुपये देने होंगे। इंडियन ऑयल की ओर से नए रेट जारी कर दिए गए हैं। यह एक मई से प्रभावी हो गया है। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर (14.2 किलो) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 1140.50 रुपये में मिलेगा। 34 Share