पटना में दुकानदार की हत्या, दुकान बंद कर घर लौट रहा था, गोलियों से भूना राज्य By Khabar Top Desk On May 2, 2023 33 पटना में बेलगाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली से छलनी कर डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुआ जब वह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी अपराधी आए और दनादन 4-5 गोलियां उस पर बरसा दी। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने पर फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक दद्दन पाल (50) थे। 33 Share