पूर्व जन-प्रतिनिधि का हाल जानने अस्पताल पहुँचे राज्य मंत्री पटेल मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ By Khabar Top Desk On May 5, 2023 40 भोपाल : सतना जिले के रामनगर (सुहिला) के पूर्व सरपंच उपेन्द्र पटेल और उनके 3 सहयोगी के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलते ही पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल अस्पताल पहुँचे। राज्य मंत्री पटेल रामनगर अस्पताल पहुँचे और उन्होंने घायलों का कुशल-क्षेम लिया। उन्होंने घायलों के उचित उपचार के लिये मेडिकल टीम को निर्देश भी दिये। राज्य मंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। 40 Share