लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 586 अंक गिरा, निफ्टी भी लुढ़का व्यापार By Khabar Top Desk On May 5, 2023 39 घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 586.15 अंक गिरकर 61,163.10 अंकों के लेवल पर, जबकि निफ्टी 150.9 टूटकर 18,104.90 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। 39 Share